कभी 35 रुपये दिहाड़ी पर काम करते थे रोहित शेट्टी, अब एक फिल्म कमा रही 300 करोड़

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके रोहित शेट्टी आज 14 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 14 मार्च 1973 को मुंबई में जन्में रोहित शेट्टी आज भले ही करोडों के मालिक हों और कई सौ करोड की फिल्में बना रहे हों लेकिन उनका शरुआती समय बहत गरीबी में बीता है. हालांकि रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्री बॉलीवड के जाने-माने अभिनेता थे.उन्होंने यादों की बारात (1973), डॉन (1978), कोरोना त्रिशूल (1978), कालीचरण (1976) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. लेकिन साल 1982 में उनके पिता के निधन के बाद रोहित शेट्टी को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. यहां तक की रोहित शेट्टी को अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी. एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने अपने मुश्किल दौर के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि पिता के जाने के बाद उन्होंने कैसे अपने परिवार और खुद को संभाला और इसके साथ ही अपने करियर को भी ऊंचाईयों तक पहुंचाया. रोहित शेट्टी ने बताया था कि मेरी उनकी पहली कमाई 35 रुपए थी. वहीं पिता के इस दुनिया से चले जाने के बाद उनका कॉलेज भी छट गया था. एक साथ घर पर पहाड सा टूट पडा था.इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सहायक की भूमिका निभाई. फिल्म हकीकत में रोहित शेट्टी ने तब्ब की साडयिां भी प्रेस की थी. इसके अलावा रोहित एक्ट्रेस काजोल के स्पॉटबॉय भी बने थे. वो सेट पर काजोल का टच अप करते थे. इसके बाद रोहित ने डायरेक्टर बनने का फैसला किया. साल 2003 में उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म जमीन बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी साबित हुई. साल 2006 में रोहित शेट्टी की पहली हिट फिल्म गोलमालआई, इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर 300 करोड़ नहीं देखा. इस सीरीज की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद रोहित शेट्टी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है, जैसे-सिंघम, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंबा. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. सिंघम ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 157 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म बोल बच्चन ने 147 करोड़ की कमाई की. चेन्नई एक्सप्रेस ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 423 करोड़ अपने खाते में जमा किए.फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी मगर कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था.